गुना शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाये जाने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा यातायात पुलिस अधिकारियों को निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं। जिनके परिपालन में यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश दीक्षित के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार हर्ष यादव एवं उनकी यातायात टीम द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार चालानी कार्यवाही करते हुये वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इसी सिलसिले में यातायात पुलिस द्वारा गत् माह दिनांक 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 की अवधि में बिना हेलमेट धारण किये हुये दो पहिया वाहन चालकों के कुल 249 चालान, बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालको के 03 चालान, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालको के 30 चालान, यातायात संकेतों का उल्लंघन करने वाले चालकों के 29 चालान, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चालाने वालों के 12 चालान एवं मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं सहित कुल 417 चालान किये जाकर कुल 1,76,250/-रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया।
इसके साथ ही इस अवधि में बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर भी यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाते पाये गये एक चालक के विरूद्व प्रकरण तैयार कर न्यायालय पेश किये जाने पर माननीय न्यायालय की ओर से 10,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त इंटरसेप्टर वाहन मे इनबुल्ट लेजर स्पीड गन के माध्यम से तेज गति से वाहन चलाने वाले कुल 08 चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई है।
लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले जैसे-वाहन चालन के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग करते पाये गये वाहन चालाकों, ओव्हर लोडिंग पाये गये माल वाहन चालको आदि के ड्रायविंग लाईसेंस निलबंन हेतु गुना यातायात पुलिस द्वारा संबंधित परिवहन अधिकारी को भेजे गये हैं। वहीं बिना हेलमेट एवं सीट वेल्ट के वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही के साथ-साथ भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने के लिये उन्हें जरूरी समझाईशें भी दी गई हैं।