दिनांक 22.09.2021
पीडीएस राशन की कालाबजारी करने वालों पर गुना पुलिस की कार्यवाही
लगभग 4,50,000 रूपये मूल्य का चावल, बाजारा, गेंहू कुल 228 क्ंिवटल खाद्यान्न जप्त, राशन की कालाबजारी करने वाले 5 गिरफ्तार
केंट थाना पुलिस की कार्यवाही
माननीय मुख्यमंत्री महोदय म0प्र0 शासन द्वारा विगत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रदेश में पुलिस एवं प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की गई थी, जिसमें पुलिस कार्यवाहियों में प्रदेश में गुना जिला प्रथम स्थान पर रहा था। कॉन्फ्रेंस में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अपराधों पर नियंत्रण बनाये रखने, अपराधियों, गुण्डा, बदमाशों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने, शासकीय राशान की कालाबजारी करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही करने, कानून व्यवस्था को नियंत्रित बनाये रखने आदि निर्देश दिये गये थे।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा बताया कि विगत दिनों वीडियो कॉन्फ्रंेस में माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिले निर्देशानुसार जिले में कार्यवाही करने हेतु निर्देश पारित किये गये। इसी सिलसिले में आज प्रातः धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर से एक टाटा मैजिक क्रमांक एमपी 08 जीए 2293 में पीडीएस का राशन लेकर गुना तरफ आने की सूचना मिली थी। इस सूचना के प्राप्त होते ही शासकीय राशन की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीत शर्मा एवं उनकी टीम को लगाया गया। उक्त मैजिक गाड़ी की तलाश के दौरान पुलिस टीम को वह मैजिक गाड़ी टोल नाका वायपास से दो खम्बा तिराहे तरफ जाते हुये दिखाई दी, जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया तो वह आगे जाकर वायपास पर एक गोदम के अंदर जाकर खड़ी हुई, पीछे से पुलिस भी गोदम के अंदर पहुंच गई एवं मैजिक गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम अंकित पुत्र रामदयाल नामदेव उम्र 26 साल निवासी नई सड़क गुना व हेल्पर ने अपना नाम सिद्धांत पुत्र शंकरलाल कोरी उम्र 22 साल निवासी नई सड़क गुना के होना बताये। ़पुलिस द्वारा मैजिक गाड़ी में ंरखे हुये कट्टों को खोलकर देखा तो उनमें चावल भरा होना पाया गया, गाड़ी में चाबल के कुल 23 कट्टो में 11 क्ंिवटल 50 किलो चाबल मिला एवं पुलिस द्वारा गोदाम के अंदर चैक किया तो उसमें भारी मात्रा में पूर्व से संग्रहित पीडीएस राशन से भरे कट्टे मिलेे। जिनको चैक करने पर 355 कट्टों में 177 क्ंिवटल 50 किलो चाबल, 60 कट्टों में 30 क्ंिवटल बाजरा, जूट की 14 बोरियों में 8 क्ंिवटल 40 किलो गेंहू सहित कुल 228 क्विंटल खाद्यान्न मिला। चूंकि उक्त सामग्री खाद्य विभाग से संबंधित होने पर इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी गई, जिस पर से कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी शिवराम कुशवाह मौके पर पहुंचे और गोदाम व मैजिक वाहन में मिले राशन को शासकीय वितरन प्रणाली का खाद्यान्न होना बताया। उक्त राशन के पीडीएस के होने की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा जिसे विधिवत जप्त कर दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं जिन्होंने पूछताछ पर उक्त राशन मैजिक वाहन मालिक ओमप्रकाश पुत्र नेमीचंद्र प्रजापति के कहने पर मुरादपुर शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेन प्रियांशु शर्मा से लेकर घनश्याम पुत्र श्यामलाल साहू निवासी सिसौदिया कॉलोनी गुना को बेचना और घनश्याम साहू के वायपास स्थित गोदाम में रखना बताया। इस प्रकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न की आरोपीगण सेल्समैन प्रियांशु शर्मा, घनश्याम साहू, ओमप्रकाश प्रजापति, अंकित नामदेव एवं सिद्धांत कोरी द्वारा मिलकर कालाबाजारी करना पाये जाने पर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना केंट में अप.क्र. 845/21 धारा 420, 409, 120बी भादवि एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपियों के विरूद्ध चोर बाजारी व कालाबाजारी अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा प्रकरण के शेष आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिसके पालन में केट थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा फरार आरोपियों की तलाश में दविशें दी और फरार तीनों आरोपियों 1-घनश्याम साहू पुत्र श्यामलाल साहू उम्र 45 साल निवासी सिसोदिया कॉलोनी गुना, 2-ओमप्रकाश पुत्र नेमीचंद्र प्रजापति उम्र 59 साल निवासी बूढ़े बालाजी गुना एवं 3-प्रियांशु पुत्र अशोक शर्मा उम्र 19 साल निवासी वंदना स्कूल के पीछे गुना को घटना के कुछ ही समय बाद गिरफ्तार कर लिया गया एवं आरोपियों से पूर्व से संग्रहित किये गये खाद्यान्न के संबंध में पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार गुना पुलिस द्वारा शासकीय राशन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही करते हुये राशन को बेचने वाले सेल्समेन, खरीदने वाले सेठ, वाहन उपलब्ध कराने वाले वाहन मालिक, राशन को वाहन में ले जाने ड्रायवर व हेल्पर के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
शासकीय राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही में केंट टीआई अवनीत शर्मा, उनि मुन्नालाल भगत, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सुरेश शर्मा, सउनि भूपत सिंह परिहार, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक हरिओम रघुवंशी, आरक्षक नवदीप अग्रवाल एवं सैनिक प्रहलाद लोधा व सैनिक अरविन्द धाकड़ की विशेष भूमिका रही।