गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा बनाये रखने के लिये जिले में ऐंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा निरंतर बड़ी-बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देते हुये आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बमदमाशों, वाहन चोरों, इनामी बदमाशों आदि को गिरफ्तार कर उन्हें उनके अंजाम तक पुहंचाया जा रहा है। इसी सिलसिले में जिले के कुम्भराज थाना पुलिस द्वारा एक और महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है, जिसमें चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में खड़े एक विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार कर, जिससे चोरी की कुल 7 मोटर सायकलें बरामद की गईं हैं।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि गत् शाम कस्बा कुंभराज में फिल्टर के पास एक व्यक्ति के चोरी की मोटर सायकल लेकर उसे बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में खड़े होने ही सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना को गंभीरता से लेकर तत्काल एसडीओपी चांचौड़ा श्री मुनीष राजौरिया के मार्गदर्शन में कुम्भराज थाना प्रभारी उनि राम शर्मा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। कुम्भराज थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल फिल्टर के पास पहुंची और जहां से उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया, जिसके पास मिली बिना नंबर की हीरो एचएफ डलीक्स मोटर सायकल से संबंधित कागजात मांगे जाने पर उसके पास कोई भी कागजात नहीं मिले, जिससे बाईक के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा मोटर सायकल के साथ पकड़ में आये विधि विवादित किशोर (नाबालिग) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने उक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल (चेचिस नं.  MBLHA11ATF9L31647 इंजन नं.  HA11EJF9LH9775 को चोरी की होना बताया, इसके साथ ही चोरी की और 6 मोटर सायकलें अपने घर पर छिपाकर रखना बताया, जिसने बताया कि उक्त मोटर सायकलें पप्पू पुत्र रामदयाल भील एवं रामस्वरूप पुत्र रामदयाल भील निवासीगण ग्राम भूमलाखेड़ी, कुम्भराज द्वारा राजस्थान के बांरा, राजगढ़, विदिशा, गुना आदि जगहों से चोरी की गईं हैं एवं चोरी की इन बाईकों को मैं ग्राहक तलाश कर बेचता हूं। पुलिस द्वारा विधि विवादित किशोर की निशादेही से चोरी की 6 और मोटर सायकलें जिनमें 1-हीरो स्पलेण्टर प्रो (चेचिस नं.  MBLHA10ASDHA15731 इंजन नं. HA10ELDHA44984), 2-लाल काले रंग की एच एफ डीलक्स (चेचिस नं. घिसा हुआ व इंजन नं.  HA11EED9A28284), 3-हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस (चौचिस नं.  05D16C28000  इंजन नं.  05D15M279374 ), 4-हीरो हेण्डा डीलक्स (चेचिस नं.  MBLHA11ENA9M13907  इंजन नं.  HA11ECA9M25689), 5-बजाज पल्सर (चेचिस नं. DHVBMD99979 इंजन नं.  DHGBMD985996) एवं 6-हीरो एचएफ डीलक्स (चेचिस नं. MBLHAC020K4J09184 इंजन नं.  HA11EMK4J09072) को विधिवत जप्त कर विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार किया एवं तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कुम्भराज में अप.क्र. 238/21 धारा 411 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

इस प्रकार गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के दिशा निदेर्शन में गुना पुलिस द्वारा एक बड़े मोटर सायकल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है, प्रकरण में एक विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं जिसके साथी पप्पू भील व रामस्वरूप भील की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है और जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर और भी खुलाशे किये जावेंगे।  
कुम्भराज थाना पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राम शर्मा, सउनि अजीत कुजूर, सउनि सुरेश कुमार मौर्य, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिकरवार, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक चंद्रकुमार शर्मा, आरक्षक सुखवीर यादव, आरक्षक कुलदीप राणा, आरक्षक कपिल व्यास, आरक्षक आदित्य टुण्डेले एवं आरक्षक अजीत लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।