उल्लेखनीय है कि स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल रैली निकाली जा रही है, यह रैली भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीव्हीपी) द्वारा निकाली जा रही है, जो दिनांक 23 सितंबर 2021 को भोपाल से रवाना होकर दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी।
  गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा उक्त रैली के गुना जिले में आगमन पर रैली में शामिल अधिकारियों एवं जवानों का स्वागत कर उनका हौसला अफजाई करने के निर्देश दिये गये, जिसके तहत रैली के आज गुना जिले के मक्सूदनगढ़ में प्रवेश करने पर मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयवीर सिंह बघेल एवं उनके स्टाफ द्वारा जवानों को फूल माला पहनाकर एवं भारत माता की जय के नारों के साथ जबरदस्त स्वागत कर उन्हें स्वल्पाहार कराया गया, इसके बाद रैली के जामनेर पहुंचने पर एसडीओपी चांचौड़ा श्री मुनीष राजौरिया एवं जामनेर थाना प्रभारी उप निरीक्षक कृपाल सिंह परिहार व उनके थाना स्टाफ द्वारा जवानों को चंदन का तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत किया एवं थाना परिसर में सभी अधिकारी व जवानों को स्वल्पाहार कराया गया एवं रैली के जामनेर से रवाना होने पर उन्हें मंगल कामनायें देते हुयंे हरी झंडी दिखाकर आगे के लिये रवाना किया गया। इसके बाद रैली के राघौगढ़ थाना क्षेत्र में पहुंचने पर राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, जंजाली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश गौड़ एवं स्टॉफ द्वारा रैली में शामिल अधिकाररियों एवं जवानों का पुष्पहारों से स्वागत कर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस प्रकार स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल रैली का गुना पुलिस द्वारा जिले में भव्य स्वागत कर जवानों की हौसला अफजाई की गई, साथ ही उनकी आगे की यात्रा के लिये मंगल कामनायें दीं गईं।
रैली में शामिल भारतीय तिब्बत सीमा बल के कमान्डेंट श्री विनोद ठाकुर एवं डिप्टी कमांडेंट श्री बृजेन्द्र सिंह एवं डॉक्टर भाऊ जीत सिंह एवं जवानों के द्वारा रैली के दौरान लोगों में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है, साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है।