दिनांक 10.09.2021
गुना पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओं पर लगातार प्रहार
ट्रक में खली के कट्टों की आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार
65 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब की 650 पेटियों सहित              कुल 90 लाख रूपये का मशरूका जप्त
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर नशे के अवैध कारोबारियों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाहियांे को अंजाम दिलाया जा रहा हैं। अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है, जिसमें हरियाणा तरफ से महाराष्ट्र की ओर एक कंटेनर ट्रक में कट्टों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही करीबन 65 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुये एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है एवं जिसका एक साथी मौके से भाग निकला हैं, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
  गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि आज दिनांक 10 सितंबर शुक्रवार को प्रातः शिवपुरी तरफ से कंटेनर ट्रक क्रमांक जीजे      25 यू 1415 में भारी मात्रा में शराब परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के मिलते ही अवैध शराब का परिवहन करने वालों पर कार्यवाही हेतु तत्काल विशेष टीम लगाई गई एवं जिले के हाईवे पर रूठियाई, जंजाली, बीनागंज आदि जगहों पर नाकाबंदी कर पुलिस की चैकिंग लगाई गई। पुलिस की नाकाबंदी के दौरान जंजाली चैंकिंग पॉइन्ट पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरूण सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम द्वारा उक्त ट्रक को रोक लिया गया, इस बीच ट्रक से एक व्यक्ति उतरकर भाग गया एवं एक व्यक्ति को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिये गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम महार सिंह पुत्र सुल्तान सिंह जादौन उम्र 52 साल निवासी डांलियावास, बस्तीनगर, जिला रिवाड़ी, हरियाणा एवं भागे व्यक्ति का नाम रविन्द्र जाट निवासी गोहाना, हरियाणा का होना बताया तथा ट्रक में खली के कट्टे भरे होना बताया। लेकिन पुलिस के ट्रक को रोकने पर उससे उतरकर एक व्यक्ति के भागने से मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें खली के कट्टे भरे हुये पाये गये, लेकिन जब कट्टों को हटाकर देखा तो उनके पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटिया भरी हुई मिली। जिनको निकालकर चैक करने पर कुल 650 पेटियों में मेक डवल नं.1, रॉयल चेलेन्ज, आल सीजन, रॉयल स्टेज आदि प्रकार की अंग्रजी शराब कुल कीमत 65 लाख रूपये की होना पाई गई। पुलिस द्वारा शराब की उक्त 650 पेटियां कीमती करीबन 65 लाख रूपये, ट्रक कीमती करीबन 25 लाख रूपये कुल कीमती लगभग 90 लाख रूपये का माल मशरूका विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना राघौगढ़ में अप.क्र. 375/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। ज्ञात हुआ कि अवैध शराब का परिवहन कर रहे ट्रक को कबर करते हुये ट्रक के आगे-पीछे भी कुछ वाहन चल रहे थे। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान भागे हुये शराब तस्कर एवं ट्रक को परिवहन करवाने वालों की पुलिस द्वारा सघनता से तलाश की जा रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा। आरोपियों से जप्त शराब एवं उनके शराब तस्करी के अन्य ठिकानों के सबंध में भी पुलिस द्वारा अभी और जानकारी जुटाई जा रही है।
इस प्रकार गुना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुये शराब तस्करों के एक और बड़े गिरोह का पर्दाफास किया गया है एवं इससे पूर्व में बिगत दिनांक 3 सितम्बर को केंट थाना क्षेत्र में एवं दिनांक 26 अगस्त को म्याना थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब के परिहवन पर बड़ी कार्यवाहियां गुना पुलिस द्वारा की गईं हैं। गुना पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध दिन वा दिन हो रहीं ताबड़तोड़ कार्यवाहियों एवं बिगत 15 दिनों में ही अवैध शराब के विरूद्ध गुना पुलिस की तीसरी बड़ी कार्यवाही से गुना जिले सहित दूसरे जिले व प्रांतों के अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
  अवैध शराब के विरूद्ध इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम देने में एसडीओपी राघौगढ़ श्री बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन एवं राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई के नेतृत्व में जंजाजी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरूण सिंह भदौरिया, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मसीह खांन, उप निरीक्षक अरविन्द सिंह गौर, सउनि विपिन तिर्की, प्रधान आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक पवन कुमार, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक कुलदीप भदौरिया आरक्षक सुनील धाकड़, आरक्षक नंदकिशोर वाथम, आरक्षक मंगल कंषाना एवं आरक्षक अजय शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अवैध शराब के विरूद्ध इस बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम को गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरूष्कृत किया जावेगा।