दिनांक 09.09.2021
बीनागंज से लूटे गये ट्रेक्टर व बोलेरो गाड़ी के मामले में गुना पुलिस   को मिली बड़ी सफलता
लूटे गये ट्रेक्टर को मात्र दो घंटे में बरामद करने के बाद बोलेरो गाड़ी का लगातर पीछा कर अंततः महज 24 घंटे के भीतर बोलेरो को भी       मुरैना से किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
    उल्लेखनीय है कि दिनांक 07-08 सितंबर की रात्रि में जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खातौली, बीनागंज निवासी रवि पुत्र हरिचरण मीना के साथ 4-5 बदमाशों द्वारा लूट करते हुये उसका फार्मट्रेक ट्रेक्टर व एक बोलेरो गाड़ी लूट कर ले जाने के सनसनीखेज मामले में गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुये जिले के सभी थानों को अलर्ट कर नाकाबंदी लगाई गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप वाहन लूट की सूचना के मात्र दो घंटे के भीतर ही पुलिस द्वारा चोरी गये ट्रेक्टर को म्याना के पास से बरामद कर लिया गया था एवं बोलेरो गाड़ी के आगे शिवपुरी की ओर निकल जाने का ज्ञात होने पर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा गाड़ी को बरामद करने के लिये गाडी के पीछे पुलिस टीमें लगाई गईं थीं। यह टीमें गाड़ी की पतारसी में निरंतर सक्रिय रहीं और अपने सूत्रों व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों का लगातार पीछा करती रहीं और इस दौरान उक्त गाड़ी के मुरैना जिले के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर व खाड़ौली गांव के बीच में उक्त गाड़ी के खड़े होने की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान से बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया गया है एवं आरोपियों की तलाश में पुलिस के तकनीकी उपकरणों व सूत्रों की सहायता से लगातार दविशंे दी गई, जिसके फलस्वरूप एक बदमाश दिनेश मेर निवासी साडा कॉलोनी राघौगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  इस प्रकार गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन मे गुना पुलिस के बहतरीन टीमवर्क, सुदृढ़ रात्रिकालीन गस्त व्यवस्था एवं सजग कार्यवाही के परिणामस्वरूप ही गुना पुलिस द्वारा लूटे गये दोंनों वाहनों कुल कीमती करीबन 10 लाख रूपये का मसरूका मात्र 24 घंटे के भीतर बरामद कर महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की गई है। लूट की इस सनसनीखेज बारदात को अंजाम देने वाले बदमाश गुना पुलिस की सक्रियता को देख वाहन छोड़कर भाग गये हैं, जिनमें से एक आरोपी दिनेश पुत्र कोमल मेर उम्र 20 साल निवासी साडा कॉलोनी राघौगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं दो आरोपियों के नाम सोनू गुर्जर निवासी ग्राम कैमरा, थाना सराय छौला, जिला मुरैना हाल साडा कॉलोनी राघौगढ़ एवं राहुल गुर्जर निवासी ग्राम जनकपुर, थाना सिविल लाईन, मुरैना के ज्ञात हुये हैं। जिनकी गिरफ्तारी पर गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा 5-5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें सघनता से लगी हुई हैं और जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
आरोपी सोनू गुर्जर एवं राहुल गुर्जर का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जिसमें आरोपी सोनू गुर्जर के विरूद्ध थाना राघौगढ़ में मारपीट के 7 प्रकरण एवं आर्म्स एक्ट के एक प्रकरण सहित कुल 8 प्रकरण दर्ज होना पाये गये है तथा आरोपी राहुल गुर्जर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में मारपीट के 3 प्रकरण, एक प्रकरण आबकारी एक्ट का व एक प्रकरण आर्म्स एक्ट सहित कुल 5 प्रकरण दर्ज होना पाये गये हैं।
गुना पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी चांचौड़ा श्री मुनीष राजौरिया के मार्गदर्शन में चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, सायबर सेल प्रभारी उनि मसीह खांन, बीनागंज चौकी प्रभारी उनि बुन्देल सिंह सुनेरिया, उनि रासविहारी शर्मा, प्रधान आरक्षक अजेन्द्र पाल सिंह, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक आदित्य कौरव,आरक्षक कुलदीप गुर्जर, आरक्षक शिवप्रताप तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरूष्कृत किया जा रहा है।