गुना पुलिस मे अब रहेंगे ” गुना पुलिस फेसबुक वरियर्स (योद्धा)”  

गुना जिले मे सामुदायिक पुलिसिंग को और अधिक सशक्त बनाने एवं पुलिस का नेटवर्क और अधिक बेहतर बनाने के लिये गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा ” गुना पुलिस फेसबुक वरियर्स (योद्धा) ” योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत संपूर्ण जिले के प्रत्येक मोहल्ला/ग्रामों से कुछ फेसबुक वरियर्स चुने जावेंगे जो गुना पुलिस के फेसबुक पेज से जुडे रहेंगे एवं जो अपने आसपास के सभी प्रकार की आपराधिक एवं अन्य कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी के आदान प्रदान मे मह्तवपूर्ण भूमिका निभायेंगे ।

            फेसबुक वरियर्स नगर/ग्राम रक्षा समीति के समानांतर स्वरुप मे ही कार्य करेंगे इनका कार्य करने का माध्यम गुना पुलिस का फेसबुक पेज रहेगा । इस योजना के क्रियान्वयन से फेसबुक वरियर्स के माध्यम से बहुत अधिक तीव्र एवं सरल तरीके से अपराधों एवं कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी पुलिस तक पहुंच सकेगी एवं जिससे अपराधों पर त्वरित नियंत्रण हो सकेगा ।

                        ” गुना पुलिस फेसबुक वरियर्स (योद्धा) ” के चयन हेतु प्रत्येक थानों के बीट प्रभारी अपने अपने बीट के मोहल्ले/ग्राम से अच्छे चरित्र एवं ऐसे व्यक्तियों के नामों का चयन करेंगे जिनके विरुद्ध कोई अपराध न हो एवं वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त न हों । प्रत्येक मोहल्ले/ग्राम से ऐसे 8-10 लोगों का चयन कर पूरे जिले मे ” गुना पुलिस फेसबुक वरियर्स (योद्धा) ” की एक फौज खडी की जावेगी जो पुलिस के सहयोगी के रुप मे कार्य करेंगे ।   

                        जिलेवासियों से अपील है कि ” गुना पुलिस फेसबुक वरियर्स (योद्धा) ” के लिये इच्छुक एवं योग्य लोग अपने  थाना प्रभारी अथवा बीट अधिकारी से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें या फिर आप गुना पुलिस के फेसबुक पेज पर भी अपना विवरण देकर गुना पुलिस की इस महत्वपूर्ण योजना से जुड सकते हैं ।

                        गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि उपरोक्तानुसार ” गुना पुलिस फेसबुक वरियर्स (योद्धा) ”  योजना लागू कर जिले मे पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ एवं पारदर्शी बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा हैं ।