गुना पुलिस द्वारा ”आशा की किरण अंधकार से प्रकाश की ओर एक कदम” की पहल पर संपूर्ण जिले में एक साथ निकाली गई नशा मुक्ति जनजागरूकता रैली
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले को नशामुक्त जिला बनाने के लिये नशा माफियाओं पर कार्यवाही हेतू आपरेशन शिकंजा शुरु किया गया है साथ ही नशे की गिरफ्त मे आ चुके लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हुये उन्हे नशा छोडकर समाज की मुख्य धारा मे लाने के प्रयास हेतु श्श्आशा की किरण अंधकार से प्रकाश की ओर एक कदमश्श् की पहल की गई है । इसके तहत जिले मे गुना पुलिस द्वारा दिन प्रतिदिन नशा मुक्ति के लिये जागरुकता लाने के संबंध मे नित नये नये प्रयोग किये जा रहे हैं जिनमे नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टरध्बैनर जगह जगह चस्पा किये जा रहे हैंए गली मोहल्लों मे जाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने के साथ ही नशा करने एवं बेंचने वालों के संबंध मे जानकारी देने की अपील की जा रही हैए नशे के अड्डों को साफ एवं स्वच्छ कराया जा रहा हैए एवं अब इन अड्डों पर किसी भी प्रकार का नशा करने वाले लोग नही देखे जा रहे हैं । इसी सिलसिले मे गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन मे आज जिले के प्रत्येक थाना क्षैत्र मे लोगों मे नशे के विरुद्ध जागरुकता लाने हेतू नशा मुक्ति जन जागरुकता रैली एक साथ दोपहर 12 बजे से निकाली गई । गुना पुलिस की नशे के विरुद्ध छेडी जा रही इस मुहीम मे आँटो यूनियनए समाज सेवी संगठनए स्कूली छात्रोंए राजनैतिक संगठनों आदि के द्वारा बड चढ कर भाग लिया जा रहा है । शहर के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जज्जी बस स्टेंड सेए थाना कैन्ट पुलिस द्वारा कैन्ट थाने सेए एवं यातायात थाना पुलिस द्वारा यातायात थाना के सामने से रैली निकालते हुये पुलिस परेड ग्राउण्ड पहुंचे जहां पर सभी की संयुक्त नशा मुक्त जन जागरुकता रैली को गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह रैली लाल परेड मैदान से रवाना होकर कैन्ट ऊपरी बाजारए कैन्ट चौराहाए कैन्ट रोडए हनुमान चौराहाए तेलघानीए जयस्तंभ चौराहाए बस स्टेंडए शास्त्री पार्कए लक्ष्मीगंजए होते हुये जयस्तंभ चौराहा पहुचंकर समाप्त हुई । इसी प्रकार जिले के सभी थाना क्षैत्रों मे भी निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से पुलिस द्वारा नशा मुक्ति रैली निकाली गई ।
नशे के विरुद्ध जिले मे गुना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान के तहत रोज किये जा रहे कार्यक्रमों की जिलेवासियों द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस फोर्स की सराहना की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि जिले मे आपके आसपास या फिर आपकी नजर मे कंही भी कोई ऐसीजगह हो जहां पर लोग नशा करने के लिये जमा होते हैं ऐसे स्थानों की सूचना आप गुना पुलिस के फेसबुक पेज अथवा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 93012.65158 पर व्हाट्सअप कर सूचना देकर जिले को नशा मुक्त जिला बनाने के संकल्प को सफल बनाने मे पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।