पर्व पर कई लोग त्यौहार मनाने के लिये बाहर अथवा अपने परिवार वालों के बीच जाते हैं ऐसी स्थिति मे उनका घर खाली अथवा सूना हो जाता है । त्यौहारों के दौरान चोर, डकैत आदि रैकी कर ऐसे सूने पडे मकानों को टारगेट करते हैं और मौका पाकर चोरी की बारदात को अंजाम देते हैं । इस प्रकार के जिले मे कई प्रकरण पूर्व मे सामने आये हैं जिनमे गुना पुलिस द्वारा शीघ्रता से खुलासे भी किये गये हैं । इस प्रकार की मकानों मे हुई चोरियों मे पकडे गये बदमाशों द्वारा बताया गया है कि वह त्यौहार आदि के दौरान मोहल्लों मे रैकी कर खाली मकानों को निशाना बनाकर चोरी करते हैं ।

           गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा दीवाली की शुभकामनायेप्रषित करते हुये आमजन की सुरक्षार्थ  एक नवीन नवाचार ”अब घूमो दुनिया सारी आपका घर है हमारी जिम्मेदारी” शुरु किया गया है । कोई भी व्यक्ति या परिवार यदि घर से बाहर कंही जाता है तो वह अपने क्षैत्र के थाना अथवा चौकी मे इसकी सूचना दे कर अपना पता एवं मोबाइल नंबर आदि लिखाकर जांये अथवा सीसीटीव्ही कंट्रोल के व्हाट्सअप नंबर 7587644953 पर या फिर गुना पुलिस की ओर से इस हेतू फेसबुक पर भी पृथक से एक पेज बनाया गया है इस पेज पर भी आप अपने बाहर जाने की सूचना दे सकते हैं आपकी सूचना से संबंधित थाने को अवगत कराया जावेगा। घऱ को सूना अथवा खाली छोडकर परिवार के बाहर जाने की सूचना प्राप्त होने पर उन घरों की निगरानी हेतू पुलिस की विशेष गश्त लगाई जावेगी एवं उनके अडोस पडोस के घरों को भी इस हेतू सचेत किया जावेगा।   

            पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की गई है कि इस दीपावली पर सभी मिट्टी के दिये ही घर लायें और इन दियों से ही घरों पर अच्छी से अच्छी सजावट करें । मिट्टी के दियों से जिस भी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के घर की सजावट अच्छी होगी उसे विशेष पुरुस्कार से पुरुष्कृत किया जावेगा । इसके साथ ही आमजन से भी पुलिस अधीक्षक की अपील है कि सभी मिट्टी के बने दिये ही खरीदें और मिट्टी के दियों से ही घरों की सुंदर सजावट करें ताकि मिट्टी के दिये बेंचने वालों के घर भी दीवाली मन सके । आम जनता मे जिस किसी के भी घर मिट्टी के दियों से अच्छी तरह से सजे होंगे उन्हे भी पुलिस की ओर से सम्मानित किया जावेगा ।घरों की सजावट के फोटो आप पुलिस के सीसीटीव्ही कंट्रोल के व्हाट्सअप नंबर 7587644953 पर भेज सकते   हैं।

                      गुना पुलिस की ओर से आमजन की सुरक्षार्थ शुरु किये गये इस नवीन नवाचार के संबंध मे पुलिस की मोबाइल पार्टियों, बीट प्रभारियों आदि द्वारा भ्रमण कर आमजन मे इस हेतू संदेश भी दिया जा रहा है ।