पुलिस मुख्‍यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्‍तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में दिनांक 22 अगस्त  से 2

8 अगस्त 2022 तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है । जिसमें सडक दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने एवं आमजन को सडक सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों एवं सडक सुरक्षा के संबंध में जागरुक किया जा रहा है ।

इसी क्रम में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मुकेश दीक्षित के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर एवं उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक गुना जज्जी बसस्टेण्ड परिसर में निशुल्‍क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें आनंदपुर ट्रस्ट के नेत्र चिकित्सका विशेषज्ञों की टीम द्वारा सभी प्रकार के वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया । इस शिविर में वाहन चालकों द्वारा बड-चडकर हिस्‍सा लिया और सैकडों की संख्‍या में वाहन चालकों ने अपने नेत्रों का परीक्षण कराया गया । नेत्र विशेषज्ञों द्वारा अपने परीक्षण में 95 वाहन चालकों को चिन्हित कर उन्‍हें जरूरी दवाओं के साथ आवश्‍यक चिकित्‍सीय परामर्श दिया गया । शिविर में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर, प्रधान आरक्षक राजेन्‍द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक कृष्‍णपाल सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर, अरविन्‍द धाकड सहित सैकडों वाहन चालक मौजूद रहे ।

सडक सुरक्षा सप्‍ताह के तारतम्‍य में एसडीओपी गुना श्री युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिले के सिरसी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार के नेतृत्‍व में आज सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम मारकी महू में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सिरसी थाना स्टाफ के अतिरिक्‍त स्‍थानीय जन प्रतिनिधि, व्‍यापारियों एवं गणमान्‍य नागरिकों द्वारा भाग लिया । रैली के दौरान सडक सुरक्षा संबंधी पंपलेट लोगों को वितरित किये जाकर थाना प्रभारी द्वारा पीए सिस्टम के माध्यम से आमजन को सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया । साथ ही वाहन चालकों को शराब पीकर व तेज गति से वाहन न चालाने की शपथ दिलाई गई एवं वाहन चालकों से हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग गाड़ी नहीं चलाने, अपना नेत्र परीक्षण करवाए जाने आदि के संबंध में आवश्‍यक समझाइश दी गई ।